तालपुरी की चहारदीवारी से निगम ने हटाए गोबर के ढेर
- कभी चहारदीवारी पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर बनाई गईं कलाकृतियां आकर्षित करती थीं
टी सहदेव
भिलाई नगर। रिसाली नगर निगम ने मंगलवार को इंटर नेशनल कॉलोनी तालपुरी की चहारदीवारी और सड़क के बीच लगे गोबर के ढेरों को जेसीबी की मदद से हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी। यह कार्यवाही तब तक जारी रहेगी, जब तक गोबर पूरी तरह हट नहीं जाता। गोबर को ट्रॉली में लादकर गोठान में डंप किया जाएगा, जहां वर्मी कंपोस्ट बनाया जाएगा। मालूम रहे कि रुआबांधा बस्ती के लोग लंबे अरसे से झिरिया तालाब से लेकर इस ब्लॉक के मैनगेट तक गोबर के बड़े-बड़े ढेर लगा रहे थे, जिससे न केवल कॉलोनीवासी बदबू से त्रस्त थे, बल्कि बारिश के दिनों में गोबर के कारण सड़क पर फिसलन भी हो गई थी। लेकिन, अब निगम के सुध लेने से लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली है।
यहां के लोगों का मानना है कि यह अच्छी बात है कि निगम ने हमारी सुध ली, लेकिन भविष्य में गोबर के ढेर फिर से लगने की संभावना है। क्योंकि इससे पहले भी निगम ने गोबर हटा दिया था। मगर कुछ दिनों बाद यह सिलसिला फिर शुरू हो गया। लोगों के अनुसार यदि सड़क के किनारे तारबंदी की जाए, तो बहुत हद तक गोबर डालने वालों पर अंकुश लग सकता है। इस मामले को लेकर कई बार मीडिया में खबरें भी प्रकाशित हुई थीं। एक वक्त था, जब यहां की चहारदीवारी पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर बनाई गईं कलाकृतियां लोगों को आकर्षित करती थीं। लोगों को अभी भी उम्मीद है कि फिर वही झलक देखने को मिलेगी।
यहां यह जिक्र करना जरूरी है कि पिछले माह तालपुरी में जलभराव की स्थिति का मुआयना करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू और रिसाली नगर निगम के आयुक्त आशीष देवांगन का ध्यान रुआबांधा बस्ती के लोगों द्वारा गोबर के ढेर लगाने की ओर भी खींचा गया था। इस सिलसिले में जितेंद्र साहू ने आशीष देवांगन को ठोस पहल करने के लिए कहा था। इस पर आयुक्त ने शीघ्र ही यहां से गोबर हटाकर गोठान में डंप करने की बात कही थी। जब कॉलोनी में प्रथम जनचौपाल आयोजित किया गया था, तब भी लोगों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया था।
Leave A Comment