जितेंद्र की अगुवाई में तालपुरी के गार्डन में छिड़ा सफाई अभियान
नॉर्थ जोन गार्डन में बच्चों के झूले एवं पाथवे झाड़-झंकार मुक्त
-टी सहदेव
भिलाई नगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू की अगुवाई में रविवार को तालपुरी बी ब्लॉक के नॉर्थ जोन गार्डन में सफाई अभियान छेड़ा गया। सुबह 05:30 से करीब पांच घंटे चले अभियान में रिसाली नगर निगम की मशीनरी झोंक दी गई। नतीजे के तौर पर बच्चों के झूले और पाथवे झाड़-झंकार से मुक्त हो गए। इस अभियान में स्वयं महामंत्री समेत महापौर शशि सिन्हा, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता साहू, आयुक्त आशीष देवांगन, सभापति केशव बंछोर, निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश देशमुख, वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी ने जमकर पसीना बहाया। युद्धस्तर पर चली इस मुहिम में निगम का अमला सहित लगभग सौ लोगों ने हिस्सा लिया।
पाथवे तथा रैंप का पुनर्निर्माण होगा
इस दौरान महामंत्री ने एलान किया कि गार्डन के क्षतिग्रस्त पाथवे एवं रैंप का पुनर्निर्माण किया जाएगा और जहां-जहां पेवरब्लाॉक टूटे हुए हैं, उन सभी को बदला जाएगा। इसके अलावा यहां दो पोल और लगाए जाएंगे और सभी खराब एलईडी बल्ब बदले जाने के साथ-साथ टूटे हुए झूलों की मरम्मत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई का यह सफर निगम के सभी गार्डनों में जारी रहेगा। लोगों ने देखा कि पहली बार इतने बड़े पैमाने पर सफाई अभियान छेड़ा गया, जिसमें दस ट्राॅली झाड़-झंकार निकले। साफ-सफाई से पहले जहां पाथवे और बच्चों के झूले नजर नहीं आते थे, अब ये झूले दूर से ही दिखने लग गए। इतना ही नहीं सफाई के बाद बच्चों ने गार्डन में धमाचौकड़ी मचाना भी शुरू कर दिया।
स्वच्छता ही सेवा ग्रुप भी जुड़ा
गार्डन की साफ-सफाई का फैसला महामंत्री ने हाल ही में आयोजित भेंट-मुलाकात में किया था। जिस पर एक हफ्ते के भीतर ही अमल कर दिया गया। अभियान की खबर लगते ही स्वच्छता ही सेवा ग्रुप के पच्चीस से ज्यादा सदस्य जुड़ गए, जिससे मुहिम को नई धार मिली। अभियान को सफल बनाने में एनएसयूआई के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र बाघमारे, एल्डरमैन संध्या वर्मा एवं संतू मानिकपुरी, जोन प्रभारी अशोक सिन्हा तथा अमृतपाल सिंह और ब्लॉक 6 के महामंत्री चंद्रकांत कोरे का बहुत बड़ा हाथ रहा। इस बीच बी ब्लॉक में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। जिसमें लगभग तीन दर्जन लोगों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा क्लब हाउस से शुरू होकर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए वापस क्लब हाउस में समाप्त हो गई। 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा फिर निकाली जाएगी।













.jpg)

Leave A Comment