सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 01 अक्टूबर को किया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय वृ़द्धजन दिवस का आयोजन
0- वरिष्ठ नागरिकों का किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार छड़ी एवं श्रवणयंत्र का वितरण
बालोद. सेवा पखवाडा अंतर्गत 01 अक्टूबर 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन समाज कल्याण विभाग परिसर सिवनी में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि इस अवसर पर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जाएगा। जिससे वरिष्ठ नागरिकों द्वारा 05 लाख रूपये तक मुफ्त में इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए जाने हेतु वृद्धजनों को आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वरिष्ठजनों को श्रवणयंत्र एवं छड़ी प्रदान भी किया जाएगा।













.jpg)
Leave A Comment