विद्युत उपकेन्द्र बेलोदा में 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को 5.0 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर से बदल कर उपकेंद्र का किया गया क्षमता आवर्धन
0- विभिन्न गांवों के 3600 ग्रामीणों एवं कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी लो वोल्टेज समस्या से निजात
बालोद. बालोद जिले के विद्युत वितरण केन्द्र करहीभदर के अंतर्गत उपकेन्द्र बेलोदा में सोमवार 29 सितंबर को 3.15 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर को 5.0 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर से बदल कर उपकेंद्र का क्षमता आवर्धन किया गया। कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी बालोद श्री एसके बंड ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र बेलोदा के क्षमता आवर्धन होने से उपकेन्द्र के अंतर्गत बेलोदा सहित मंगलतराई, हर्राठेमा, गोड़पाल, सिंघोला, मुल्लेगुड़ा मुल्ले, मड़वा पथरा, मालगांव, आमाबाहरा, परकालकसा, कंजेली, परसबिहरी, खुर्सीटीकुर एवं गोटूलमुड़ा के लगभग 3600 ग्रामीण एवं कृषि उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज से मुक्ति मिलकर बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस दौरान कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट दुर्ग श्री डीके भारती, सहायक अभियंता श्री एके विश्वकर्मा एवं श्री डीके साहू, श्री एचके हिरवानी, श्री एचके करभाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।













.jpg)
Leave A Comment