ब्रेकिंग न्यूज़

 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम का शानदार आगाज

-प्रतियोगिता में 5 जोन से 320 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं
-कबड्डी, हैंडबॉल एवं रग्बी खेल का होगा आयोजन
-खेल से जिंदगी में अनुशासन आता है - विधायक श्री सिन्हा
-जिलेवासियों को मिलेगा सर्वसुविधा युक्त हैंडबॉल ग्राउंड एवं इंडोर स्टेडियम
 महासमुंद / जिले में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ आज विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहरण के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर रंग बिरंगे जर्सी में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने शपथ दिलाई। यहां शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं प्रतियोगिता से सम्बंधित अधिकारी एवं खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन 9 अक्टूबर 2025 को मिनी स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ के पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह खालसा, छत्तीसगढ़ बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर, स्काउट गाइड संघ के जिलाअध्यक्ष श्री येतराम साहू, जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि आज के खिलाड़ी ही भविष्य के सफल इंसान बनेंगे। आज आप मैदान पर है कल किसी और बड़े स्थान में आपकी जगह होगी। उन्होंने कहा कि हार और जीत से ज्यादा आवश्यक मैदान में उतरकर खेलना है। ये आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाते है। आप सभी खेल भावना को बनाए रखते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें। अनुशासन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने सह-खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक सच्चे खिलाड़ी की तरह खेलें। खेल से जिंदगी में अनुशासन आता है। आज के खिलाड़ी भविष्य के अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और प्रतियोगिता से जुड़े से सभी अधिकारी-कर्मचारी, कोच को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि जिले को जल्दी ही नए हैंडबॉल ग्राउण्ड का सौगात मिलेगा। जिसमें फेंसिंग, लाईट एवं अन्य सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम एवं एक ऑडोटोरियम का निर्माण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने खिलाड़ियों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल हमारी शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह हमारे मानसिक और नैतिक विकास का भी प्रतीक है। खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण गुणों को विकसित करने में सहायक होते हैं, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेना, चाहे परिणाम जो भी हो, सबसे महत्वपूर्ण आत्मविश्वास होता है।
जिला हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद्राकर ने कहा कि खेलों में हार-जीत से बढ़कर हमारे अंदर की क्षमता, मेहनत और आत्मविश्वास मायने रखता है। जो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, वे पहले से ही विजेता होते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने डर और कमजोरियों पर विजय प्राप्त की होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी अपनी प्रतिभा और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और राज्य को गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधायक एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि खेल केवल जीत या हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और टीम भावना का पाठ पढ़ाता है। मैदान में खेलते हुए खिलाड़ी न केवल अपने जिले या संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हैं, बल्कि अपने राज्य और राष्ट्र की प्रतिष्ठा को भी नई ऊँचाइयों तक ले जाते हैं। खेलों में आपकी लगन, संघर्षशीलता और निष्ठा ही आने वाले समय में ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। उनके द्वारा शिक्षा विभाग को आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश दिए।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री पवन पटेल, श्रीमती कल्पना सूर्यवंशी, श्री राजू चंद्राकर, श्री संदीप घोष, श्री महेन्द्र जैन, श्री संदीप दीवान, श्री महेन्द्र सिक्का, श्री रमेश साहू, श्री प्रकाश शर्मा, श्री पीयूष साहू, श्री माखन पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, खेल से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमी जन मौजूद थे।
आज शुभारम्भ मैच रायपुर एवं बस्तर के मध्य हैंडबॉल के मैच से प्रारम्भ हुआ। विदित है कि 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी 19 वर्ष बालक/बालिका, हैण्डबाल में 17 वर्ष बालक एवं रग्बी में 17 वर्ष बालक/बालिका शामिल होंगे। प्रतियोगिता में 05 खेल जोन बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा से 64-64 कुल 320 खिलाड़ी एवं 80 आफिसियल्स सम्मिलित हांगे। कबड्डी प्रतियोगिता में 6 अक्टूबर को दोपहर 03ः00 बजे 19 वर्ष बालक/बालिका रायपुर एवं दुर्ग के मध्य मैच होगा। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को प्रात 8 बजे 19 वर्ष बालक/बालिका बिलासपुर एवं बस्तर, दुर्ग एवं सरगुजा तथा रायपुर एवं बस्तर के मध्य मैच देखने को मिलेगा। दोपहर 3 बजे बिलासपुर एवं दुर्ग, बस्तर एवं सरगुजा तथा रायपुर एवं सरगुजा के बीच मैच रहेगा। 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 19 वर्ष बालक/बालिका सरगुजा एवं बिलासपुर, बिलासपुर एवं रायपुर तथा बस्तर एवं दुर्ग के मध्य कबड्डी का मैच होगा।
इसी तरह रग्बी प्रतियोगिता में 17 वर्ष बालक/बालिका शामिल होंगे। जिसमें 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे सरगुजा एवं रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग के मध्य मैच खेला जाएगा। 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सरगुजा एवं बिलासपुर, बस्तर एवं रायपुर के मध्य तथा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक रायपुर एवं दुर्ग तथा बिलासपुर एवं बस्तर के बीच मैच होगा। 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक बस्तर एवं सरगुजा तथा सरगुजा एवं दुर्ग के मध्य व शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक रायपुर एवं बिलासपुर तथा दुर्ग एवं बस्तर के मध्य रग्बी खेल का आयोजन होगा। अंतिम मैच 8 अक्टूबर को शाम 6 बजे सेमी फाइनल विजेता टीमों के मध्य होगी। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english