अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई, कुल 772 कट्टा धान जप्त
महासमुंद / जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार निरंतर सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न तहसीलों में मंडी अधिनियम के तहत कई स्थानों पर कल रात और आज कार्रवाई कर कुल 772 कट्टा धान जप्त किया गया।
पिथौरा विकासखंड अंतर्गत रजपालपुर, झारमुडा के समीप अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 100 बोरे धान को पकड़कर मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। वहीं ग्राम भुरकोनी में लखन डडसेना के निवास पर 250 बोरी धान का अवैध भंडारण पाया गया। इस पर राजस्व विभाग एवं मंडी विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंडी अधिनियम के तहत धान जप्त किया गया।
इसी प्रकार विकासखंड बसना क्षेत्र में अवैध धान परिवहन के एक अन्य प्रकरण में लगभग 200 कट्टा धान जब्त किया गया। वहीं ग्राम पोटापारा में 86 पैकेट अवैध धान पाए जाने पर नियमानुसार जब्ती की कार्रवाई की गई।
इसी प्रकार सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ओडिशा से आ रहे दो पिकअप वाहनों को सरायपाली मंडी सचिव, मंडी कर्मचारियों एवं नाका कर्मचारियों द्वारा जगलबेड़ा–गोहेरा पाली मोड़ पर रोककर जांच की गई, जिसमें लगभग 136 पैकेट धान अवैध रूप से परिवहन करते पाए गए। उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।
जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी तथा आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।



.jpg)







.jpg)

Leave A Comment