नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का एम्स में मंचन आज
0- महाराष्ट्र मंडल में खचाखच भरे संत ज्ञानेश्वर सभागृह में प्रवेश नहीं कर पाने वाले रंगप्रेमियों को इस नाटक को देखने का एक और मौका
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल में खेला गया सुपरहिट नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का एक बार और मंचन एम्स में होने जा रहा है। एम्स के सभागृह में नौ अक्टूबर को शाम सात बजे मंचित होने वाले इस सुपरहिट नाटक को वे रंगप्रेमी दर्शक भी देख सकेंगे, जो शनिवार को संत ज्ञानेश्वर सभागृह में ओवर क्राउड होने के कारण इस नाटक को देखने से वंचित हो गए थे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के निदेशक लेफ्टनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि संत ज्ञानेश्वर सभागृह में कुमुदिनी वरवंडकर रंगमंच पर महाराष्ट्र मंडल की ओर से प्रस्तुत नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का पूरा मंचन देखा। इससे वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे एम्स में दोबारा मंचन कराने की इच्छा जताई थी। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को उनकी बैठक नाटक के निर्देशक शशि वरवंडकर और मंडल के पूर्व पदाधिकारी अरविंद जोशी के साथ हुई। इसमें लिए गए निर्णय के अनुसार अब ‘मैं अनिकेत हूं’ का मंचन एम्स के सभागृह में गुरुवार को शाम सात बजे होगा। नाट्य दर्शकों को एम्स के गेट नंबर 5 से आडिटोरियम आना होगा, वो भी बिल्कुल नि: शुल्क।
मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल के जो सभासद शनिवार को यह बेहतरीन नाटक देखने से रह गए थे, वे भी एम्स के सभागृह में तय तिथि व समय पर पहुंचकर नाटक का लुत्फ ले सकते हैं। बताते चलें कि शनिवार को मंडल के पांच सौ दर्शकों की क्षमता वाले संत ज्ञानेश्वर सभागृह में करीब 750 दर्शकों के प्रवेश करने और तमाम सीट भरने के कारण लोगों को खड़े होकर नाटक देखना पड़ा था। यही नहीं बड़ी संख्या में रंगदर्शकों को बिना नाटक देखे ही निराश लौटना भी पड़ा था।
90 मिनट के मूल मराठी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं में अनिकेत की केंद्रीय भूमिका शशि वरवंडकर ने और उनकी पत्नी मीनाक्षी शर्मा का रोल डॉ. अनुराधा दुबे ने निभाया है। इसके अलावा चेतन दंडवते, दिलीप लांबे, प्रकाश खांडेकर, रंजन मोडक, प्रीता लाल, रविंद्र ठेंगड़ी, समीर टुल्लू, भारती पलोसकर, विनोद राखुंडे, पंकज सराफ, डॉ. अभया जोगलेकर और श्याम सुंदर खंगन की अहम भूमिकाएं हैं।
नाटक में रूप सज्जा दिनेश परमार, वेशभूषा डॉ. अभया जोगलेकर व प्रकाश व्यवस्था लोकेश साहू व नितिश यादव की है। मंच पर अदालत का जीवंत सेट अजय पोतदार और प्रवीण क्षीरसागर खड़ा करेंगे। नेपथ्य में अस्मिता कुसरे और रंजना ध्रुव होंगी।


.jpg)

.jpg)






.jpg)
Leave A Comment