महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
- कलेक्टर सभा कक्ष, मोहला में आयोजित हुआ कार्यक्रम, 51 प्रतिभागियों ने लिया भाग
मोहला । कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम एवं जागरूकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आंतरिक शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आयोजित किया गया था।
प्रशिक्षण में मोहला ब्लॉक के विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं स्कूल समिति के अध्यक्षगण सहित कुल 51 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं की गरिमा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए, संबंधित अधिकारियों को महिला-सुरक्षा से जुड़े कानूनी प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सजग और सक्षम बनाना था।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को SHe-Box (Sexual Harassment Electronic Box) डैशबोर्ड, उसमें प्रविष्टि की प्रक्रिया, आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति की भूमिका, कार्यक्षेत्र, शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया एवं दंडात्मक प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सी. एस. मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार, महिला संरक्षण अधिकारी सुश्री पूजा जैन, जिला समन्वयक सुश्री नेहा वर्मा, तथा विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी सुश्री ज्योति तांडी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।













.jpg)
Leave A Comment