विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 अक्टूबर को संगीत संध्या में होंगे शामिल
- कलेक्टर एवं एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राजनांदगांव । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 अक्टूबर को स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कार्यक्रम की तैयारी एवं व्यवस्थाओं जायजा लिया। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पार्किंग एवं बैठक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वीवीआईपी एन्ट्री एवं अन्य नागरिकों की एन्ट्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने फायर बिग्रेड, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक तैयारी की जानकारी ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













.jpg)
Leave A Comment