छठ पूजा पूर्व स्वच्छता कायम करने रायपुर नगर निगम जोन 9 द्वारा सड्डू तालाब की विशेष सफाई लगातार जारी
रायपुर/ 25 अक्टूबर 2025 से होने जा रहे छठ पूजा पर्व के पूर्व स्वच्छता कायम करने नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग और सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा राजधानी शहर रायपुर के तालाबों की सफाई का विशेष अभियान महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाया जा रहा है.
इसके अंतर्गत नगर पालिक निगम जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, एमआईसी सदस्य और कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद श्री खेम कुमार सेन, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 की टीम द्वारा जोन क्षेत्र अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 अंतर्गत सड्डू तालाब की छठ पूजा पूर्व लगातार की जा रही विशेष सफाई के अभियान का औचक निरीक्षण नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर ने कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, उप अभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में छठ पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित नगर निगम जोन 9 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया और सम्बंधित जोन अधिकारियों को छठ पूजा समिति पदाधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष चर्चा और सड्डू तालाब के सफाई अभियान का निरीक्षण करने के पश्चात सड्डू तालाब की छठ पूजा पूर्व विशेष सफाई अभियान के सम्बन्ध में जोन के सम्बंधित अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रभावी तरीके से विशेष सफाई अभियान चलाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.
नगर निगम जोन 9 द्वारा जेसीबी मशीन और 50 सफाई कामगारों की सहायता से सड्डू तालाब की अभियानपूर्वक विशेष सफाई करवाई गयी. अभियान में भारी मात्रा में कचरा और गन्दगी तालाब से बाहर निकालकर उसका तत्काल परिवहन करवाकर सूर्य छठ पूजा पर्व पूर्व स्वच्छता कायम की गयी.
सड्डू तालाब के किनारे सभी घाटों में स्वच्छता कचरा उठवाकर कायम की गयी. जोन 9 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन 9 विद्युत विभाग की टीम ने सड्डू तालाब के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था का तत्काल प्रबंध करवाया. सड्डू तालाब के किनारे सुन्दर वाल रायटिंग करवाकर स्वच्छ पर्यावरण और स्वच्छ सरोवर का सकारात्मक स्वच्छता सन्देश दिया गया.











.jpg)
Leave A Comment