महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में हल्दी-कुंकू के साथ स्पर्धाओं की होड़
- चौबे कालोनी केंद्र के कार्यक्रम में अष्ट विनायक गणपति की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के महिला केंद्रों में इन दिनों हल्दी-कुंकू के साथ विविध आयोजनों और स्पर्धाओं की होड़ मची हुई है। मंडल परिसर में चौबे कालोनी और डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने उत्साह के साथ हल्दी-कुंकू का आयोजन किया। तिल गुड़ के लड्डुओं की मिठास के साथ मनमोहक गेम्स और आकर्षक वाण मिलने पर महिलाओं के चेहरे खिल आए।
सखी निवास की प्रभारी नमिता शेष ने बताया कि डंगनिया केंद्र की महिलाओं ने मंडल भवन में हल्दी-कुंकू का आयोजन किया। केंद्र की सदस्य रंजना राजिमवाले और सृष्टि दंडवते ने अन्य सदस्यों को संक्रांति से संबंधित गेम खिलाए। इसमें शैला गायधनी विजेता व दिव्या पात्रीकर उप विजेता रहीं। सभी ने एक-दूसरे को हल्दी-कुंकू लगाकर वाण भेंट किया।
इस अवसर पर अनुभा जाउलकर, अंजलि काले, नमिता शेष, विजया भाले, अनामिका महाजन, संध्या अनिल, मीनाक्षी तारे, सीमा देव, अनुजा महाड़िक, दीपांजली भालेराव, अर्चना कुलकर्णी, जया भावे, प्रियंका राजपूत, प्रीति रणदिवे, रश्मि डांगे, माधवी गिरहे, श्रद्धा मरघड़े, सरोजनी पराड़, शिल्पा पराड़, प्रणिता इंचुलकर, माधुरी इंचुलकर, शुभांगी रुद्रजवार और अर्चना टेंबे उपस्थित रहीं।
चौबे कालोनी केंद्र की संयोजिका अक्षता पंडित ने बताया कि गुरुवार 22 जनवरी को गणेश जयंती और श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर केंद्र के हल्दी-कुंकू का आयोजन इसी थीम पर था। कार्यक्रम स्थल पर अष्ट विनायक श्री गणेश और रामसेतु शीला की आकर्षक झांकी बनाई गई थी। केंद्र के सदस्यों को तिल गुड और पतंग पर आधारित गेम खिलाया गया। इसमें शालिनी शर्मा विजेता, देशपांडे उप विजेता रहीं। मनीषा वरवंडकर को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
इस अवसर पर संगीता निमोणकर, अपर्णा कालेले, चारुशीला देव, अंजली वैद्य, अलका मराठे, सुनीता कुलकर्णी, उज्ज्वला पुराणिक, अनुपमा बोधनकर, अवंती अग्निहोत्री, सेजल शाह, सोनाली बेंद्रे, संध्या पांडे, रोहिणी नेने, रंजना चोपकर, अक्षता पंडित, स्वाति डबली, प्राची डोनगांवकर, स्वाति डोनगांवकर, नीलिमा डोनगांवकर, मनीषा मुकादम सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।


.jpeg)






Leave A Comment