‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ की तैयारियों पर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
रायपुर, /भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आयोजित दो दिवसीय मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) का सम्मेलन आज इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट (IIIDEM), नई दिल्ली में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने की। इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
बैठक में आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को अपने-अपने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसआईआर प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया तथा राज्यों द्वारा उठाए गए सभी प्रश्नों का समाधान किया गया।आयोग ने पूर्व में जारी निर्देशों पर हुई प्रगति की समीक्षा की, जिसके अंतर्गत राज्यों को वर्तमान मतदाताओं की तुलना पिछले एसआईआर के दौरान दर्ज मतदाता आंकड़ों से करने के निर्देश दिए गए थे।
सम्मेलन के दौरान आयोग ने आगामी चुनाव वाले राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों - असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल - के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों में विस्तृत चर्चा भी की। यह सम्मेलन 10 सितंबर 2025 को आयोजित एसआईआर तैयारी सम्मेलन की अनुवर्ती कड़ी के रूप में आयोजित किया गया। उस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या, पिछले एसआईआर की अर्हता तिथि तथा मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की थी।











.jpg)
Leave A Comment