सरयूपारीण ब्राह्मण समाज रविवार को दिवाली मिलन में 75पुलिस अधिकारियों का करेगा सम्मान
रायपुर/प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने वाले सर्यूपारिण समाज के 75 पुलिस अधिकारीयों का रविवार को दीपावली मिलन समारोह के दौरान सम्मान किया जाएगा।
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि रविवार को समाज का दिवाली मिलन समारोह आयोजित है जिसमें दीपावली की शुभकामनाएं के साथ ही समाज के पुलिस विभाग में सेवा दिए लगभग 75 अधिकारियों को सम्मानित कर आने वाली पीढ़ी को देश सेवा का संदेश दिया जाएगा।
इस सम्मान समारोह में पुरंदर मिश्रा विधायक,दंडी स्वामी डॉ इन्दुभवानंद महराज, एन चतुर्वेदी पूर्व संयुक्त संचालक लोक अभियोजक, हितेंद्र तिवारी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ रायपुर एवं समाज के विशिष्ट जन उपस्थित होंगे।











.jpg)
Leave A Comment