निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 10 राजस्व विभाग नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 52 के सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने का कार्य पूर्ण
0प्रत्येक 180 से 200 जनगणना भवनों में एक प्रगणक ब्लाक तैयार करने का कार्य तेजी से करवाने जनगणना निदेशालय अधिकारियों ने किया निर्देशित0
0जनगणना निदेशालय के अधिकारी सर्वश्री प्रदीप साव, हीरेन्द्र सिंहा, दीपक कुशवाहा ने जोन 10 कार्यालय पहुंचकर किया कार्य की प्रगति का संयुक्त निरीक्षण 0
रायपुर/ भारत सरकार गृह मंत्रालय जनगणना कार्य निदेशालय के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 को छत्तीसगढ़ राज्य में जनगणना के लिए नगरीय क्षेत्र में प्री टेस्ट जनगणना पूर्व परीक्षण हेतु चयनित किया गया है।
इस परिपेक्ष्य में आज नगर निगम जोन 10 के वार्ड 52 अंतर्गत कार्य का रायपुर नगर निगम के जोन 10 राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम सहित रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 10 द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रगति का अवलोकन आज रायपुर नगर निगम के जोन 10 कार्यालय में पहुंचकर नगर निगम जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे, नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश यदु, सहायक नोडल अधिकारी जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री गौरीशंकर साहू की उपस्थिति में जनगणना निदेशालय के अधिकारी सर्वश्री प्रदीप साव, हीरेन्द्र सिंहा दीपक कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया और कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा कर नगर निगम जोन 10 के सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
नगर निगम जोन 10 राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम के कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 52 क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और वर्तमान में प्रत्येक 180 से 200 जनगणना भवनों में एक प्रगणक ब्लाक तैयार करने का कार्य निरन्तर तेज गति के साथ प्रगतिरत है. सम्पूर्ण कार्य को आदेशानुसार निर्धारित समयावधि के भीतर शत - प्रतिशत पूर्ण किया जाना है।
आज जनगणना निदेशालय के अधिकारियों ने कार्य की प्रगति का अवलोकन कर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नगर पालिक निगम जोन 10 के डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 क्षेत्र में प्री टेस्ट जनगणना पूर्व परीक्षण के कार्य में नगर पालिक निगम रायपुर जोन कमांक 10 के राजस्व विभाग और नगर निवेश विभाग की टीम को सभी लगभग 8000 जनगणना भवनों में भवन संख्या डालने के कार्य को पूर्ण करने के पश्चात प्रत्येक लगभग 180 से 200 जनगणना भवनों में एक प्रगणक ब्लाक तैयार करने के वर्तमान में प्रगतिरत कार्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय जनगणना कार्य निदेशालय के आदेशानुसार किये जा रहे आवश्यक कार्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने जोन 10 के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।











.jpg)
Leave A Comment