डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा 69 वां नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित
-35 वर्षो से दीपावली एवं होली में शिविर का आयोजन
- 69 शिविरों में अब तक दीपावली में 4500 और होली में 1500 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार.
रायपुर। नगर के वरिष्ठ नेत्र एवं कॉन्टेक्ट लेंस विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा इस वर्ष भी दीवाली में पटाखों से आंखों में लगी चोटों के नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार के लिए दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया।
यह शिविर डॉ. दिनेश मिश्र के फूल चौक स्थित रायपुर नेत्र चिकित्सालय में 20 अक्टूबर की शाम से 22 अक्टूबर की रात्रि तक संचालित किया गया। इस वर्ष शिविर की अवधि एक दिन और बढ़ाई गई और शिविर 3 दिनो तक आयोजित किया गया ।
पिछले पैंतीस वर्षों से दीवाली और होली में भी खुला रहता है यह अस्पताल
सन 1991 से अब तक प्रति वर्ष दीपावली और होली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए यह शिविर लगातार 35 वें वर्ष आयोजित किया गया . पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखकर सन् 1991 में इस प्रकार के शिविर की शुरूआत की गई थी, ताकि पटाखों के कारण जलने व आंख को होने वाली चोटों के त्वरित एवं नि:शुल्क उपचार की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सके। उसी प्रकार होली में रंगों के आँखों मे चले जाने, दुर्घटनाओं में मरीजों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए होली में भी इसी प्रकार शिविर आयोजित करने आरम्भ किया गया । पिछले 35 वर्षो में दीवाली में ही करीब 4500 से अधिक ऐसे मरीजों का उपचार एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गई । उसी प्रकार होली में 1500 से अधिक मरीजों को परीक्षण और उपचार उपलब्ध कराया गया । इन शिविरों की अंचल में एक विशिष्ट पहचान बन चुकी है जिसमें रायपुर के अलावा बाहर से भी मरीज आते हैं । इस वर्ष भी रायपुर के अलावा, राजनांदगांव ,पाटन, महासमुंद बालोद से भी दुर्घनाग्रस्त लोग अपने इलाज कराने पहुंचे।
डॉ. दिनेश मिश्र द्वारा मरीजों के उपचार के लिए डॉ. मिश्र फाउंडेशन की भी स्थापना की गई है ,जो पिछले अनेक वर्षों से इस प्रकार मानवहित के कार्य में संलग्न है.तथा इस कार्य को विस्तारित किये जाने की योजना है।











.jpg)
Leave A Comment