रायपुर निगम टीम ने कटोरा तालाब कैनाल लींकिंग रोड पाथ वे पर चलाया सफाई अभियान
रायपुर - रायपुर नगर पालिक निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त कटोरा तालाब कैनाल लींकिंग रोड पाथ वे में कचरा पड़े होने से सम्बंधित जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर ने कटोरा तालाब कैनाल लींकिंग रोड का निरीक्षण किया, तो जनशिकायत सही मिली, जोन 4 जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन 4 जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलवाकर कटोरा तालाब कैनाल लींकिंग रोड पाथ वे में जेसीबी लगवाकर सफाई करवाई और कचरा उठवाकर स्वच्छता कायम करते हुए नगर निगम जोन 4 स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त जनशिकायत का स्थल पर त्वरित निदान किया.











.jpg)
Leave A Comment