सड्डू विज्ञान केन्द्र मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर की स्ट्रीट लाइटों को सुधारा गया
रायपुर -रायपुर नगर पालिक निगम के विद्युत विभाग को प्राप्त स्ट्रीट लाईट विज्ञान केन्द्र सड्डू मुख्य मार्ग में नहीं जलने की प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, विद्युत विभाग अध्यक्ष श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर पालिक निगम मुख्यालय विद्युत विभाग की टीम ने नगर निगम अधीक्षण अभियंता श्री संजय बागड़े और कार्यपालन अभियंता श्री सन्दीप शर्मा के मार्गनिर्देशन में नगर निगम जोन, 9 क्षेत्र अंतर्गत कुशभाऊ ठाकरे वार्ड क्षेत्र अंतर्गत बलौदा बाजार मार्ग से विज्ञानं केन्द्र सड्डू जाने वाले मुख्य मार्ग के रोड डिवाइडर की स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को तत्काल आवश्यक सुधार करते हुए चालू करवाया और समुचित प्रकाश व्यवस्था कायम करते हुए नगर पालिक निगम विद्युत विभाग में सड्डू में विज्ञानं केन्द्र सड्डू मुख्य मार्ग में अंधकार से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत का मुख्य मार्ग में प्रकाश व्यवस्था कायम करवाते हुए त्वरित निदान किया.











.jpg)
Leave A Comment