शिक्षाविद श्री रमाकांत शुक्ला का निधन
रायपुर। संतोषी नगर रायपुर निवासी, सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के पूर्व अध्यक्ष, शिक्षाविद श्री रमाकांत शुक्ला का सोमवार को निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। वे राजकुमार, देवेश शुक्ला के पिता तथा अंकित, वेदांत, प्रज्वल, प्रद्युम देवांश के दादा थे। उनकी अंतिम यात्रा 28 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे उनके निवास स्थान से मारवाड़ी मुक्तिधाम के लिए निकलेगी।











.jpg)
Leave A Comment