एनआईटी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
रायपुर । राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ। “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर आयोजित यह सप्ताह 27 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों में पारदर्शिता, ईमानदारी तथा भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एन. वी. रमना राव, निदेशक, एनआईटी रायपुर रहे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार, सभी डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह कार्यक्रम डॉ. प्रभात दीवान, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनआईटी रायपुर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के गायन से हुई। तत्पश्चात डॉ. प्रभात दीवान ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी जिनमें विशेषज्ञ व्याख्यान, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह हमें भ्रष्टाचार से दूर रहने और एक नैतिक तथा प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देता है।
अपने उद्बोधन में प्रोफेसर रमना राव ने सभी सदस्यों से भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाने और पारदर्शिता, नैतिक आचरण तथा सुशासन को संस्थागत संस्कृति का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार से लड़ना केवल कुछ लोगों की नहीं, बल्कि हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। हमें न केवल भ्रष्टाचार का विरोध करना चाहिए, बल्कि उसके प्रति मौन रहना भी उचित नहीं है।”
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने निदेशक के नेतृत्व में सत्यनिष्ठा की शपथ ली और भ्रष्टाचारमुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन” के गायन के साथ हुआ।
सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों में जागरूकता का प्रसार किया जाएगा। सप्ताह के अंतिम दिन समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।











.jpg)
Leave A Comment