ब्रेकिंग न्यूज़

 स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन को लेकर रायपुर शहर जिले की बैठक संपन्न

-बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने दिए आवश्यक मार्गदर्शन
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन एवं कार्यक्रमों को लेकर बनाई गई रूपरेखा
 रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य  स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के आगमन की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी रायपुर ज़िले की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा जी एवं जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बैठक ली गई है। 
भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25वीं सालगिरह पर रायपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रध्देय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए छत्तीसगढ़ निर्माण के रजत जयंती महोत्सव को सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्साह के साथ इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लगाव हमेशा छत्तीसगढ़ के लिए रहा है। वे हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों की चिंता करने वाले है। प्रधानमंत्री श्री मोदी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। उनके द्वारा के लिए दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष हमेशा तैयार रहते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्सुक है। ऐसे समय में जब प्रदेश अपनी रजत जयंती मना रही है तब प्रधानमंत्री श्री मोदी का आगमन इसे ऐतिहासिक बनाता है। प्रदेश के हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की प्रतिक्षा कर रहे है। हम सभी कार्यकर्ताओं को इस आयोजन की सफलता का एक माध्यम बनना है। इसी तैयारियों को लेकर आज की बैठक रखी गई। 
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रध्देय अटल बिहारी जी को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण करके श्री अटल जी ने हमें एक नई पहचान दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए हर प्रकार की सहायता कर रहे है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, कला एवं ऐतिहासिक परंपरा के लिए दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन एवं उनके स्वागत के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। 
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए आतुर है। अधिक से अधिक लोग शामिल होकर प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करेंगे।
जिलाध्यक्ष रायपुर शहर रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री श्री मोदी 25 साल के छत्तीसगढ़ के सफरनामा का परिक्रमा पथ पर गौरव सम्मान के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। हमें प्रधानमंत्री जी के आगमन एवं उनके स्वागत के लिए तैयार रहना है। जगह-जगह उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। हमें उनके प्रवास की अभूतपूर्व सफलता के लिए एक रूपरेखा बनाकर कार्य करना है। 
बैठक में विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता शिवरतन शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, प्रदेश मंत्री जयंती पटेल, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने, रूप नारायण सिंहा, नंद कुमार साहू, लोकेश कावड़िया, सुभाष तिवारी, अमरजीत छाबड़ा, शशांक शर्मा, मोना सेन, मोहन एंटी, अंजय शुक्ला, नलिनीश ठोकने, रामकृष्ण धीवर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अमित मैशेरी, गुंजन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली, तुषार चोपड़ा, रोहित द्विवेदी रायपुर के सभी पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english