राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्रीमती मिश्रा
-समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
-समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की
बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष पूरा होने के अवसर पर 02 से 04 नवंबर तक जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में भव्य एवं गरिमामय रूप से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उपस्थित सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने राज्य में 17 नवंबर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के कार्य को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, श्री अजय किशोर लकरा एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित होेने वाली जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग प्रमुखों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों एवं अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर जिले में सफलतापूर्वक राज्योत्सव समारोह का आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में प्रदेश के स्कूली शिक्षा, विधि विधायी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। उन्होंने सभी विभागों के कार्यक्रम स्थल में प्रदर्शनी लगाकर अपने-अपने विभागों के विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का बेहतर एवं गरिमा के अनुरूप साज-सज्जा कराने के निर्देश भी दिए। श्रीमती मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती प्राची ठाकुर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गहन परीक्षण एवं रिहर्सल कराकर बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर को राज्योत्सव समारोह हेतु मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने आमंत्रण कार्ड की छपाई सहित आयोजन से जुड़े सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने 17 नवंबर से शुरू हो रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जिले में अधिकारियों को सफलतापूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से धान खरीदी के कार्य को संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी कार्य के तहत इस वर्ष कुल 144 सहकारी समितियों के अंतर्गत कुल 160 धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 144 सहकारी समितियों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नोडल अधिकारी के रूप में जिला, अनुविभाग, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। श्रीमती मिश्रा ने बताया कि सहकारी समितियों में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। इसके अलावा अनुविभाग एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारियों तथा समिति प्रबंधकों एवं आॅपरेटरों को 29 एवं 30 अक्टूबर को संबंधित विकासखण्डों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। श्रीमती मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने प्रभार वाले सहकारी समितियों के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्रों में पहुँचकर चेकलिस्ट के अनुसार निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।













.jpg)
Leave A Comment