रायपुर नगर पालिक निगम जोन 9 के 98 सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयन्ती महोत्सव और राज्योत्सव पर विशेष स्वच्छता पखवाड़ा
रायपुर/ छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयन्ती महोत्सव और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 क्षेत्र में सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर लगाकर जोन 9 के 98 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण श्रीबालाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन के सहयोग से नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया. चिकित्सकों ने जोन 9 के सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जीवन में स्वस्थ रहने उपयोगी चिकित्सकीय परामर्श दिया. साथ ही परीक्षण उपरांत आवश्यक दवाईयां दीं.
विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा परीक्षण शिविर की व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर ने कार्यपालन अभियंता श्री शरद ध्रुव, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री बारोन बंजारे, स्वच्छता निरीक्षक श्री भोला तिवारी की उपस्थिति में किया.











.jpg)
Leave A Comment