ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल अस्वस्थ, आईसीयू में भर्ती
रायपुर। प्रख्यात साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता विनोद कुमार शुक्ल को अस्वस्थता की वजह से सोमवार को रायपुर के एमएमआई नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे आईसीयू में चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले घर में मुंह के बल गिर जाने से उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। दो दिनों तक वे इसी अस्पताल में भर्ती रहे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। सोमवार को उन्हें दोबारा एमएमआई नारायणा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पाया कि उनके फेफड़ों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
विनोद कुमार शुक्ल अगले वर्ष 1 जनवरी को 90 वर्ष के हो जाएंगे।











.jpg)
Leave A Comment