कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में 21 माओवादियों ने किया सरेंडर
कांकेर। जिले के अंतागढ़ विकासखंड क्षेत्र के ताड़ोकी थाना से दक्षिण–पश्चिम 08 किलोमीटर ग्राम बर्रेबेड़ा में रविवार को “पूना मारगेम: पुनर्वास से पुनर्जीवन” पहल के तहत सुरक्षाबल के जवानों को एक और सफलता मिली है। यहां 21 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला माओवादी और 08 पुरुष माओवादी शामिल हैं, जिन्होंने सशस्त्र और हिंसक विचारधारा से खुद को अलग कर शांति का रास्ता चुना है। माओवादियों ने पुलिस को अठारह हथियार सौंपे। पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी लंबे समय से बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में सक्रिय थे।
04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 09 एसीएम (एरिया कमेंटी मेंबर), 08 पार्टी सदस्य, कुल 21 नक्सली ‘‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’’ के तहत् मुख्यधारा में लौटे।
क्षेत्र के समाज प्रमुखों एवं मांझी चालकी के उपस्थिति में माओवादी कैडरो का समाज में पुनर्समावेशन हुआ। इस अवसर पर बस्तर पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर कांकेर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री इंदिरा कल्याण एलिसेला, निदेशक CTJW कांकेर, उपमहानिरीक्षक BSF, उपमहानिरीक्षक SSB, पुलिस अधीक्षक STF, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, CRPF ITBP एवं जिला कांकेर पुलिस के अधिकारी गण एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुल-18 हथियार के साथ वापसी।
■A.K-47 -03
■ SLR - 04
■ INSAS - 02
■303 Rifle - 05
■315 Bore Rifle - 01
■ SINGLE SHOT Rifle -02
■ BGL- 01
-केशकाल डिवीजन (नार्थ सब जोनल ब्यूरो) के कुऐमारी/किसकोड़ो एरिया में सक्रिय थे।
-‘‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’’ के तहत् मुख्यधारा में लौटे नक्सलियो पर शासन द्वारा कुल 85 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
-"‘पूना मारगेमः पुनर्वास से पुनर्जीवन’’ के तहत् मुख्यधारा में लौटे नक्सलियों की जानकारी:-
■ रमेश उर्फ मुकेश उर्फ मानकेर हुपेन्डी
डीवीसीएम के.के.डिवीजन सचिव
ईनाम- 08 लाख
■ जग्गू गोटा उर्फ सुखदेव
डीवीसीएम कुऐमारी एरिया कमेटी सचिव/एलओएस कमांडर
ईनाम- 08 लाख
■ रैजु सलाम उर्फ बजरु
डीवीसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी सचिव/ एलओएस कमाण्डर
ईनाम- 08 लाख
■कैलाश सलाम उर्फ रैजू
डीवीसीएम कुऐमारी एरिया कमेटी
ईनाम- 08 लाख
■ वसंती आंचला उर्फ राजो
एसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ पुष्पा हेमला उर्फ सोमली
एसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ दर्शन हेमला उर्फ पोदिया
एसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ मनकी बाई उर्फ दयाबती गोटा
एसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ जगदीश मंडावी उर्फ दुखूराम
एसीएम किसकोड़ो एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ रमशीला पोटाई
एसीएम कुऐमारी एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ रामा कुंजाम
एसीएम कुऐमारी एरिया कमेटी
ईनाम- 05 लाख
■ मंगली मडकाम*
एसीएम कुऐमारी एरिया
ईनाम- 05 लाख
■ सिरनु उर्फ श्रीनू फरसा उर्फ कोसा
एसीएम कुऐमारी एरिया कमेटी
ईनाम-05 लाख
■ जमली मंडावी उर्फ मुडे
पीएम किसकोड़ो एलओएस
ईनाम- 01 लाख
■ अस्मिता मड़काम उर्फ भीमे
पीएम किसकोड़ो एलओएस
ईनाम- 01 लाख
■ संगीता मरकाम/भोगामी उर्फ देवे
पीएम कुऐमारी एलओएस ईनाम- 01 लाख
■ सजोतिन मरकाम उर्फ मोती
पीएम कुऐमारी एलओएस
ईनाम- 01 लाख
■ रीना नुरूटी उर्फ गैंजो
पीएम कुऐमारी एलओएस
ईनाम- 01 लाख
■ शांति हेमला उर्फ पायकी
पीएम कुऐमारी एलओएस
ईनाम- 01 लाख
■ जमली मरकाम उर्फ भीमे
पीएम किसकोड़ो एलओएस -
ईनाम- 01 लाख

.jpg)


.jpg)







.jpg)
Leave A Comment