जल संचयन, जन भागीदारी अभियान अंतर्गत बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में बालोद जिला पूरे देश में प्रथम
राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
बालोद/ राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा को जल संचयन, जन भागीदारी अभियान अंतर्गत बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय जल मिशन की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने पत्र भेजकर कहा कि जल-सुरक्षित भविष्य के लिए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश के नेतृत्व और दृष्टिकोण तथा परिवर्तन लाने में आपकी क्षमता ने न केवल जल संरक्षण में बल्कि व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जल संचयन, जन भागीदारी के अंतर्गत समुदाय-नेतृत्व वाले जल संरक्षण प्रयासों को प्रोत्साहित करके न केवल अपने जिले में जल-सकारात्मक कार्रवाई को प्रेरित किया है बल्कि जल के प्रति सम्मान को पुनः जगाने में भी मदद की है। अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक अर्चना वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि हम अब जल संचयन, जन भागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत 01 करोड़ कृत्रिम पुनर्भरण और जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व और समर्पण पर भरोसा व्यक्त करते हुए इस दिशा में बालोद जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि बालोद जिला एक बार फिर इस अवसर पर खरा उतरेगा और आपके नेतृत्व में जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से दूसरों को भी प्रेरित करेगा।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ (जेएसजेबी 1.0) के तहत जिले में हुए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बालोद जिले को 02 करोड़ रूपये का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा ’जल संचयन जन भागीदारी’ के कार्यों के अंतर्गत पूरे देश में बालोद जिले को बेस्ट परफाॅर्मिंग जिले के रूप में प्रथम स्थान होेने पर यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। जल संचयन एवं जन भागीदारी (जेएसजेबी 1.0) के तहत जोन 02 में शामिल बालोद जिले में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के सतत मार्गदर्शन में समाज के सभी वर्गों के सहभागिता से जल संरक्षण एवं जल संवर्धन हेतु किए गए बेहतरीन कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होने जा रहा है।













.jpg)
Leave A Comment