रेत खदान की ई-नीलामी हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 30 अक्टूबर को
बालोद/ जिला खनि अधिकारी ने बताया कि रेत खदान के ई-नीलामी हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला 30 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से जिला कार्यालय स्थित खनिज शाखा के कक्ष क्रमांक 63 एवं 64 में आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि खनिज शाखा जिला बालोद द्वारा छत्तीसगढ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के नियम 07 के तहत् इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्सन) के माध्यम से बालोद जिलांतर्गत 05 रेत खदान नेवारीकला-01, नेवारीकला-02, अरौद, देवीनवागांव एवं पोंड के उत्खननपट्टा आबंटन हेतु निविदा आमंत्रण सूचना जारी किया गया है। जिसमें अर्हता प्राप्त बोलीदार इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) में भाग ले सकते हंै। इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली, 31 अक्टूबर से 06 नवंबर 2025 तक आनलाईन जमा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी विस्तृत जानकारी हेतु जिला कार्यालय के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन एवं एमएसटीसी के पोर्टल https://mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp में अवलोकन कर सकते हंै।













.jpg)
Leave A Comment