मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिले के इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित
बालोद. मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिले के इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित की गई है। जिला परियोजना लाईलवीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिले के इच्छुक हितग्राहियों के लिए सिक्यूरिटी गार्ड, सोलर पैनल इंस्टालर (सूर्य मित्र), मोबाईल रिपेयरिंग राजमिस्त्री, फाल्स सिलिंग एवं ड्रायवाल इंस्टालर, कस्टम केयर एक्जीक्यूटिव संकाय के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। उन्होेंने बताया कि जिले के 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण इच्छुक हितग्राही जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में कार्यालयीन समय में समस्त शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, जाति, निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।













.jpg)
Leave A Comment