विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सफलातपूर्वक संपादित करने अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
0- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों, एआरओ व ईआरओ की वर्चुअल बैठकर लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सफलतापूर्वक संपादित करने प्रशिक्षण का आयोजन निरंतर जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आज वर्चुअल बैठक लेकर सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, एआरओ और ईआरओ को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराने आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम की तिथियों की विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु आवश्यक-दिशा निर्देश दिए हैं।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचक नामावलियों का का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य हेतु समय-सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार तैयारी, प्रशिक्षण, मुद्रण हेतु 28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक गणना अवधि, 04 दिसंबर को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण एवं उनको पुनः व्यवस्थित कराने, 05 दिसंबर से 08 दिसंबर तक नियंत्रण तालिका को अपडेट करना और प्रारूप निर्वाचक नामावली तैयार करना, 09 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 09 दिसंबर 2025 से 08 जनवरी 2026 दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि, 09 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन), गणना फाॅर्मों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा एक ही साथ किया जाएगा। 03 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावलियों की परिशुद्धता मानकों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त किया जाएगा तथा 07 फरवरी 2026 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।













.jpg)
Leave A Comment