आल इंडिया ओपन नेशनल कराते में योगेश ने जीता सिल्वर मेडल
0 महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल के छात्र ने कुमटी और काटा में हासिल किया चांदी
रायपुर। भिलाई के महिला महाविद्यालय में आयोजित आल इंडिया ओपन नेशनल कराते चैम्पियनशिप 2025 में महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के योगेश कुमार यादव ने कुमटी और काटा में एक-एक सिल्वर मेडल जीता। योगेश की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले व कार्यकारिणी और संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि "फ़ीनिक्स शितो-रयू कराटे" एसोसिएशन यह टूर्नामेंट भिलाई में आयोजित किया गया था। इसमें देश के कई राज्यों से 350 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। योगेश ने कांटा इवेंट में अंडर 16 कैटेगिरी में सिल्वर मेडल जीता। इस स्पर्धा में 16 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं अंडर 17 कैटेगिरी में दो फाइट खेला, जिसमें भी सिल्वर मेडल जीता।









.jpg)

.jpg)
Leave A Comment