स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक ने नए ईडी दफ्तर का शुभारंभ किया
रायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने कार्यपालक निदेशक (उपकेंद्र) कार्यालय के नए भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। बिलासपुर स्थित यह कार्यालय 2018 से वितरण कंपनी के कैंपस में संचालित था, अब नए भवन में कामकाज संपादित किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक श्री शुक्ला ने नए भवन में प्रवेश पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और पूरी दक्षता व उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यपालक निदेशक (उपकेंद्र) बिलासपुर श्रीमती कल्पना घाटे ने अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती घाटे ने बताया कि इस कार्यालय के अधीन बिलासपुर से लेकर सरगुजा तक के पारेषण कंपनी के 49 उपकेंद्र आते हैं। इनमें 400 केवी से लेकर 220 व 132 केवी के अतिउच्चदाब उपकेंद्र शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशकगण सर्वश्री केएस मनोठिया, वीके दीक्षित, श्री एके अंबस्ट (वितरण), मुख्य अभियंता श्री अब्राहम वर्गीस, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आरके तिवारी, श्री एसके दुबे सहित ट्रांसमिशन कंपनी एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।









.jpg)

.jpg)
Leave A Comment