महापौर मीनल चौबे ने वीरभद्र नगर में नवीन शौचालय निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
रायपुर - आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम जोन 4 अंतर्गत डॉक्टर विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 के अंतर्गत वीरभद्र नगर में 11 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से 10 सीटर शौचालय निर्माण शीघ्र करने वार्ड 64 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री मनोज वर्मा और नगर निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा सहित जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, सहायक अभियंता श्री दीपक देवांगन, श्री गुलाबचंद कर्ष और वार्डवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं,नवयुवकों, आमजनों सहित श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारम्भ करवाया.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सम्बंधित जोन 4 अधिकारियों को वीरभद्र नगर में विद्युत शवदाह गृह के समीप तत्काल स्वीकृति अनुसार नए शौचालय का निर्माण प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता से वार्डवासियों को जीवन में स्वस्थ परिवेश शीघ्र उपलब्ध करवाने निर्देशित किया.









.jpg)

.jpg)
Leave A Comment