राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले के सभी थानों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
-राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने दिलाई शपथ
मरवाही । लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है के अवसर पर आज गौरैला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जिले के सभी थानों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। थाना परिसर गौरेला में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैंकरा, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद गौरेला श्री मुकेश दुबे एवं श्री बृजलाल राठौर ने अपने उद्बोधनों में देश की एकता, अखंडता तथा सरदार पटेल जी के योगदान का उल्लेख करते हुए नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की भावना के प्रति प्रेरित किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई।
रन फॉर यूनिटी में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “राष्ट्र की एकता-हमारी शक्ति” जैसे गगनभेदी नारों के साथ लगभग 850 प्रतिभागियों-जिनमें पुलिस एवं होमगार्ड्स के जवानों के साथ बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित थे, ने थाना परिसर गौरेला से रेलवे स्टेशन तक जोश और उत्साह के साथ दौड़ लगाई। रन के समापन पर प्रतिभागियों ने ड्रोन व्यू हेतु स्पाइरल आकार में खड़े होकर एकता के नारे लगाए, जिससे कार्यक्रम का दृश्य अत्यंत प्रेरणादायी बना। राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व दिवस आयोजित विद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अमित बेक, एसडीएम विक्रांत कुमार अंचल, डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा पांडे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम आयोजन की सफलता में डीएसपी दीपक मिश्रा एवं एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार का मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना गौरेला पुलिस स्टाफ एवं साइबर टीम का भी सहयोग सराहनीय रहा।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना पेंड्रा परिसर से पेंड्रा बस्ती तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन उप निरीक्षक रणछोड़ सिंह सेंगर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह एवं गणमान्य नागरिक श्री राकेश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी तरह थाना मरवाही क्षेत्र में बरैहा चौक से थाना मरवाही तक आयोजित रन फॉर यूनिटी में श्री किशन सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक हेमंत पाटले, एएसआई चंदन सिंह एवं मरवाही पुलिस टीम द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।


.jpg)









.jpg)
Leave A Comment