छत्तीसगढ़ रजत उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों के आलोक में विकास के मार्ग पर हम आगे बढ़ेंगे : देव
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने छत्तीसगढ़ के रजत जयंती उत्सव में उत्साह, उमंग और संकल्पों की ऊर्जा के साथ भाग लेने के लिए जनता-जनार्दन का आभार माना
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती उत्सव में उत्साह, उमंग और संकल्पों की ऊर्जा के साथ भाग लेने के लिए प्रदेश की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त कर राज्योत्सव की बधाई दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्योत्सव का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों का सम्मान बढ़ाया। छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा स्वर्णिम संकल्पों की पूर्ति की साक्षी बने और 2047 तक छत्तीसगढ़ विकसित राज्य के रूप में स्थापित हो, इस प्रतिबद्धता के साथ हम सबको कदम-से-कदम मिलाकर चलना होगा। श्री देव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की छत्तीसगढ़ के प्रति आत्मीयता के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ रजत उत्सव में प्रधानमंत्री के व्यक्त विचारों के आलोक में समर्पण और निष्ठा के साथ विकास के मार्ग पर हम सब आगे बढ़ेंगे। श्री देव ने राज्य निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटलजी की स्मृतियों को नमन करते हुए कहा कि अटल जी की आकांक्षाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में अंतिम पंक्ति के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 'हमने बनाया है, हम ही सँवारेंगे' के उद्घोष के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है।









.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment