बालोद में भव्य राज्योत्सव समारोह के आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण
-तीन दिवसीय आयोजन के दौरान होंगे नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रम
-विभिन्न विभागों के द्वारा लगाई जाएगी विकास कार्यों की प्रदर्शनी
बालोद । जिला प्रशासन बालोद द्वारा जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 02 से 04 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह के भव्य एवं गरिमामय आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्यों की निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन अतिथि सत्कार एवं मंचीय कार्यक्रमों के पश्चात् लोक कलाकारों एवं जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के द्वारा रविवार 02 नवंबर को शाम 05 बजे किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन के पश्चात् अतिथियों का उद्बोधन संपन्न होगा। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रारंभ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कलंगपुर के नवचेतना फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा पहले दिन के आयोजन में सर्वप्रथम प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली के विद्यार्थियों के द्वारा बस्तर के जनजातियों के रीति-रिवाजों पर आधारित बस्तर दर्शन कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात् डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम तुमड़ीसुर आदिवासी नृत्य दल के कलाकारों के द्वारा रैला नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंत में गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पेंड्री के जवारा गु्रप लोक कलाकारों के द्वारा ददरिया गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों के पण्डालों में विकास कार्यों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।












.jpg)
Leave A Comment