जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में किया गया जिला स्तरीय राज्य उत्सव समारोह का भव्य रंगारंग कार्यक्रम
मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
विभिन्न विभागों के स्टालों में लगाए गए प्रदर्शनी का किया अवलोकन कर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं चेक का किया वितरण
बालोद/ राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25वें वर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आज 02 नवंबर को आयोजित रजत राज्योत्सव समारोह का भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाडा ने छत्तीसगढ़ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती एवं महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाडा ने 25 वर्ष के अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों को अत्यंत अभूतपूर्ण बताते हुए वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाडा एवं अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों के प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। इस दौरान अतिथियों ने शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों को चेक एवं प्रमाण पत्र भी वितरण किया। समारोह में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र राय, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख एवं श्री केसी पवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, वन मंडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर, एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं आम नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय लोक कलाकारों एवं विद्यार्थियों ने नैनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से अतिथियों एवं दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
मुख्य अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के अपने 25 वर्ष के सफर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में एक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण हेतु किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बालोद जिला प्रशासन के बेहतर कार्यों के फलस्वरुप बालोद जिले को देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही बालोद जिला जल संचयन एवं जन भागीदारी के कार्य में बेस्ट परफॉर्मिंग जिले के रूप में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निश्चित रूप से यह उपलब्धि संपूर्ण बालोद जिले के लिए यह गौरव की बात है। इस अवसर पर उन्होंने 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ राज्य में हुए विकास कार्यों को अतुलनीय बताते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की परिकल्पना को साकार करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं महतारी वंदन योजना जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर राज्य के मेहनतकश किसानों एवं हमारे माताओं एवं बहनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। श्री कोर्सेवाडा ने कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की भी भूरी भूरी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण बालोद जिले वासियों के राज्योत्सव के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त किया कि बालोद जिला प्रत्येक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए देश एवं प्रदेश का अग्रणी जिला बनेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजारी बालोद की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने बालोद जिलेवासियों को राज्योत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर का दिन संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन रहा। श्रीमती संगीता सिन्हा ने कहा कि 01 नवंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन का लोकार्पण कर राज्य वासियों को भव्य विधानसभा भवन की सौगात दी है। इस अवसर पर उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा के बालोद आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा ने आज के दिवस को संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों सहित बालोद जिले वासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण एवं महत्वपूर्ण दिवस बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद हमारा प्रदेश प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, महतारी वंदन योजना जैसे अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। यह सभी योजनाएं आने वाले समय में राज्य एवं देश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने राज्य उत्सव समारोह को समुचे छत्तीसगढ़ वासियों का महत्वपूर्ण त्यौहार बताते हुए बालोद जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को समूचे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताते हुए राज्य निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई के योगदानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के परिकल्पना को साकार करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य एवं बालोद जिले के विशेषताओं एवं उपलब्धियो पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने जिले वासियों को राज्योत्सव के हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिले के हुए विकास कार्यों एवं विशिष्ट कार्यों के लिए देश एवं राज्य स्तर पर मिले उल्लेखनीय उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संपूर्ण बालोद जिले वासियों के समवेत प्रयासों से देश का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने का गौरव प्राप्त होने के अलावा जल संचयन एवं जन भागीदारी अभियान के अंतर्गत बेस्ट ऑफ़ परफॉर्मिंग जिले के रूप में बालोद जिले को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 20 जुलाई 2025 को संपूर्ण बालोद जिले वासियों द्वारा 01 लाख 74 हजार पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिले के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से बालोद जिला शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए एक अग्रणी जिला बनेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मुख्य अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा सहित समझ में उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नव चेतना फाऊंडेशन ग्राम कलंगपुर के लोक कलाकारों के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली एवं आदिवासी नृत्य दल तुमडीसुर, जँवारा डांस ग्रुप पेंड्री के कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधु हर्ष, एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर के द्वारा कलाकारों को उनके उल्लेखनीय प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।












.jpg)
Leave A Comment