राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन हेतु बड़ी संख्या में पहुँचे लोग
मुख्य अतिथि श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
बालोद/ जिला मुख्यालय बालोद के स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 2 से 0 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय रजत राज्योत्सव समारोह के अवसर पर जिला जनसंपर्क विभाग बालोद द्वारा शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जिला प्रशासन द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्थल में पहुँचकर छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर 02 नवंबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र राय, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख एवं श्री केसी पवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, वन मंडल अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर, एडिशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आम नागरिकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे मुख्य अतिथि श्री कोर्सेवाड़ा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कर फोटो प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान सहायक ग्रेड 03 श्री मनीष कुमार यादव, सोशल मीडिया समन्वय श्री तनवीर खान, श्री राजेन्द्र कुंजाम, श्री कृष्णशरण साहू, श्री घनश्याम चन्द्राकर, श्री हुलेश रजक एवं श्री सुरेन्द्र साहू सहित जनसंपर्क विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment