ग्राम भोथीपार (खपरी ब) में मनाया गया सामूहिक गृह प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
-हितग्राहियों को मिला सपनों का आशियाना
बालोद। जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खपरी ब के आश्रित ग्राम भोथीपार में विकासखण्ड स्तरीय सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार एवं राज्य शासन के संयुक्त प्रयासों से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान प्रदान कर गरीबी से सम्मान की ओर बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज का यह सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्रामीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जहाँ अनके परिवार अपने नये पक्के घर में प्रवेश कर रहे हैं, यह कार्यक्रम ग्रामीण जीवन में नयी आशा, आत्मनिर्भरता और सम्मान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ रजत जंयती के अवसर पर ग्राम भोथीपार, जो कि एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम है, में 08 हितग्राहियों के पूर्ण आवासों में विधि-विधान से पूजा करते हुए गृह प्रवेश का कार्य संपन्न कराया गया, जिससे हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई वर्ष पुराने खपरैल युक्त जर्जर दीवार वाले कच्चे आवास में रहने को मजबूर एवं पक्के आवास का सपना लिये गरीब हितग्राहियों का पक्का आवास का सपना आज पूरा हो गया। गृह प्रवेश उत्सव के साथ ही नवीन स्वीकृत हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश पत्र भी प्रदान किया गया। जिससे नवीन स्वीकृत हितग्राहियों के चेहरे भी खिल उठे, कि उन्हें भी अब पक्के आशियाना मिल पाएगा। जब हितग्राहियों को यह पता चला कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों प्रतीकात्मक रूप से कुल 3.51 लाख आवासों के गृह प्रवेश में उनका भी आवास शामिल है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर सीईओ निखत सुल्ताना, अति. सीईओ महेन्द्र जांगेडे, सहायक अभियंता गुंजा चन्द्राकर, सहा लेखा अधिकारी सोनम चुरेन्द्र, कार्यक्रम अधिकारी प्रतिज्ञा चन्द्राकर, विकासखण्ड समन्वयक नीलम चन्द्राकर, तकनीकी सहायक योगिता वर्मा, सरपंच लेखराम साहू, उपसरपंच महेन्द्र मंडावी, सचिव, रोजगार सहायक, पंच एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।












.jpg)
Leave A Comment