ब्रेकिंग न्यूज़

विकास, सुशासन और जनकल्याण की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ -  गुरु खुशवंत साहेब

 - मिनी स्टेडियम मोहला में आयोजित हुआ जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम
 - विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की दी जानकारी
 - स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति
 मोहला । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर  रविवार को मिनी स्टेडियम मोहला में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने छत्तीसगढ़ महतारी की शैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर किया।
          इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री साहेब ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
   तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री साहेब ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी संचालन कर रही है। कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल की दर से कर रही है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना जैसी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, वहीं जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास निर्माण और महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन पहलों से प्रदेश विकास की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है।
           तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री साहेब ने कहा कि राज्य सरकार का बजट सभी वर्गों के विकास को केंद्र में रखकर तैयार किया जा रहा है। गरीबों को पक्का आवास, युवाओं को शिक्षा और रोजगार, तथा अन्नदाताओं को उचित मूल्य देना शासन की प्राथमिकता रही है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शासकीय विद्यालयों का उन्नयन और युक्तियुक्तकरण किया गया है। वहीं 14 मेडिकल कॉलेजों के संचालन के साथ नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना की जा रही है, जिससे युवाओं को चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार होगा।
              तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री साहेब ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि दूरस्थ अंचलों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएँ पहुँचे। उन्होंने कहा, जब हम छत्तीसगढ़ की रजत जयंती मना रहे हैं, तब हमें संकल्प लेना चाहिए कि 2047 तक विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की शुरुआत अपने गाँवों से करें।
           कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
            इस अवसर पर विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्र शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मांडवी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शांति बाई त्रिपुरे, जिला पंचायत सदस्य शेशवरी धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य नेहरू राम रजक, जिला पंचायत सदस्य सविता तिलक सोरी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भण्डरी, जिला पंचायत सदस्य लखन लाल कलामें, जिला पंचायत सदस्य सुशीला भंडारी, जिला पंचायत सदस्य रेखा बाई कोठरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहला श्रीमती गैंदकुवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष मानपुर श्रीमती पुष्पा बाई मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष अं.चौकी पुनउराम राम फुलकंवरे, सरपंच ग्राम पंचायत मोहला श्री गजेन्द्र कुमार पुरामें कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, मडिया प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
 
मुख्य अतिथि ने किया स्टॉल का अवलोकन, पात्र हितग्राहियों को किए सामग्री वितरण  
 
राज्योत्सव के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने अवलोकन किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, स्कूल शिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन विभाग, वन विभाग, जल संसाधन, समाज कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला अग्रणी बैंक ने स्टॉल के माध्यम से अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को दी। मौके पर तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार मंत्री श्री साहेब द्वारा स्कुली छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण, मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत दो हितग्राही को मोटरसाइकिल एवं आईस बॉक्स तथा एक हितग्राही को चारपहिया वाहन वितरित किए।
 
जनसंपर्क विभाग ने प्रचार सामग्री का किया वितरण
 
राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमें शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रकाशित जनमन जैसे विभिन्न पत्रिकाओं का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि जनमन पत्रिका में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही शासन द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपलब्ध होती है।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english