राज्य में जनगणना पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) 2027 कार्य के प्रशिक्षण के साथ तैयारियाँ प्रारंभ
0 निदेशक जनगणना और कलेक्टर रायपुर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन पहुंचे, दिया मार्गदर्शन 0
रायपुर/ जनगणना 2027 पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के 3 जिलों यथा कबीरधाम जिले के कुकदूर तहसील के 26 एवं महासमुंद जिले के महासमुंद तहसील के 24 चयनित ग्रामों तथा रायपुर जिले के नगर पालिक निगम रायपुर के वार्ड क्रमांक 52 (डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड) में 10 नवंबर, 2025 से 30 नवंबर 2025 के दौरान संपादित किया जाएगा। 1 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक चार्ज अधिकारी के द्वारा चयनित परिवारों के लिए स्व गणना का भी विकल्प होगा ।
जनगणना 2027 की प्रारम्भिक तैयारियों के क्रम में पूर्वाभ्यास के रूप में प्रथम चरण मकानसूचीकरण एवं मकानों की गणना का पूर्व परीक्षण (प्री टेस्ट) परीक्षण (प्री टेस्ट) किया जाना है। इसका उद्देश्य जनगणना के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नो, जनगणना प्रक्रिया की कार्यप्रणाली, प्रशिक्षण की प्रभावशीलता, लॉजिस्टिक्स, प्रिंटिंग प्रक्रिया, डाटा की गुणवता का आंकलन, फील्ड कार्य के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की पहचान करना आदि का परीक्षण किया जाएगा। जनगणना के फील्ड कार्य के दौरान आंकड़ों के संग्रहण हेतु प्रथम बार मोबाइल एप का उपयोग किया जा रहा है जिसकी टेस्टिंग भी पूर्व-परीक्षण के फील्ड कार्य के दौरान किया जाएगा।
साथ ही स्व-गणना (Self-Enumeration), डिजिटल मैपिंग टूल्स एवं रियल टाइम मानीटरिंग एवं प्रबंधन के लिए वेब पोर्टल की टेस्टिंग भी किया जाएगा।
इसी तारतम्य में रायपुर नगर निगम के वार्ड क्र. 52 में जनगणना पूर्व प्रशिक्षण कार्य में संलन अधिकारियो एवं कर्मचारियों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिनाक 4 से 6 नवंबर 2025 तक नगर निगम मुख्यालय के सभागार में प्रातः 9:30 से 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है। आज प्रशिक्षण में जनगणना निदेशक श्री कार्तिकेय गोयल, कलेक्टर रायपुर जिला डॉ. गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री मनीष मिश्रा संयुक्त निदेशक श्री अशोक मिश्र, उप निदेशक श्री प्रदीप साव, उपायुक्त जसदेव बाबरा, जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे सहित जनगणना निदेशालय के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
निदेशक, जनगणना द्वारा बताया गया कि जनगणना 2027 का कार्य पूर्णतः डिजिटल होगा एवं आम जनता के लिए स्व गणना का विकल्प भी रहेगा। स्व गणना के दौरान आम जनता अपनी जानकारी स्वयं भी भर सकेगी। यह कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ सम्पादित किया जाना है और आपसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर भारत सरकार के द्वारा मुख्य जनगणना के दौरान एप एवं अन्य प्रक्रियाओं में आवश्यक सुधार किया जायेगा ।
रायपुर जिला कलेक्टर ने बताया कि जनगणना कार्य में आप सभी संलग्न है और मुख्य जनगणना के लिए रायपुर जिले के लिए ट्रेनर्स की भूमिका में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।





.jpg)






.jpg)
Leave A Comment