जितेंद्र के नेतृत्व में शिवनाथ से नेवई तक निकली कांवड़यात्रा
कांवड़ियों को विदा करने स्वयं उपस्थित हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज
-टी सहदेव
भिलाई नगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू के नेतृत्व में रविवार सुबह शिवनाथ नदी से नेवई के बैकुंठधाम मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ियों को विदा करने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू स्वयं उपस्थित हुए। रिमझिम फुहारों के बीच निकली इस यात्रा में आसपास और दूरदराज के इलाकों से हजारों की संख्या में शामिल शिवभक्तों में कांवड़ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। डीजे की धुन पर नृत्य करते कांवड़ियों के ऊपर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई। यात्रा का आयोजन हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की प्रभारी सरिता साहू ने किया।
शिवनाथ नदी से पंथी चौक तक लगभग सात किलोमीटर यात्रा बस से, जबकि पंथी चौक से नेवई तक की छह किलोमीटर लंबी यात्रा पैदल तय की गई। इस कांवड़ यात्रा में भक्तों की चार सौ से पांच सौ मीटर लंबी श्रृंखला बनी थी। कांवड़ियों के सैलाब को नियंत्रित करने एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे। कई सामाजिक संगठनों द्वारा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था की गई। लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए रिसाली नगर निगम की महापौर शशि सिन्हा यात्रा में शामिल हुईं। इस यात्रा में तालपुरी का एक जत्था भी था, जिसकी अगुवाई वार्ड अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अमनदीप सोढ़ी ने की।
*कांवड़ियों की पैदलयात्रा छह किमी थी लंबी*
कांवड़ यात्रा की शुरुआत तड़के शिवनाथ नदी तट से हुई, जहां सबसे पहले विधिविधान से पूजा-अर्चना की गई। उसके बाद नदी का जल कांवड़ों में भरा गया। जल भरे कांवड़ लेकर श्रद्धालुगण 'बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है' एवं 'हर-हर महादेव' के जयघोष के बीच बसों में सवार होकर पंथी चौक पहुंचे। जहां पंडित ने भक्तों को संकल्प दिलाया। इसी चौक से गृहमंत्री द्वारा श्रद्धालुओं को विदा करने के बाद कांवड़ियों की पैदलयात्रा शुरू हुई, जो डीपीएस चौक, जौहर चौक, शीतला माता मंदिर, आदर्श चौक, मैत्री गार्डन चौक, स्टेशन मरोदा तथा नेवई के बैकुंठधाम मंदिर में समाप्त हुई। मंदिर में अभिषेक और आरती का भी आयोजन किया गया। यात्रा के समापन में लोगों को खिचड़ी और खीर दी गई। करीब छह किलोमीटर लंबी पैदलयात्रा के दौरान भक्तों का कई स्थानों पर आत्मीय स्वागत किया गया। कांवडयात्रा में महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया, भूपू साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, एल्डरमैन संध्या वर्मा, संगीता सिंह, संतूदास मानिकपुरी, एमआईसी सदस्य अनूप डे, चंद्रभान ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, निगम सिंह, एनएसयूआई विस अध्यक्ष सुरेंद्र वाघमारे, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Leave A Comment