पाटन में तेज रफ्तार बोलेरो ने दुपहिया वाहन चालक को मारी ठोकर, घायल युवक की अस्पताल में मौत
-मुख्यमंत्री ने जताया दुख, परिजनों को 4 लाख रूपए देने की घोषणा की
दुर्ग । पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारत चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने दो पहिया वाहन चालक को जोरदार ठोकर मार दी इस घटना में दुपहिया वाहन चालक की मौत हो गई।
प्रार्थी डोनेश्वर साहू ग्राम खम्हरिया ने पाटन पुलिस को बताया कि वह आज दोस्त बिरेन्द्र वर्मा के साथ पाटन आये थे। करीबन 09.45 बजे भरर चौक के पास चाय पी रहे थे । उसी समय आत्मानंद चौक के तरफ से आ रही बोलेरो का चालक वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये नगर पंचायत की तरफ से आ रही एकटिवा के चालक भारत यादव को जोरदार ठोकर मारकर दी। जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल पाटन ले गये जहां परीक्षण के दौरान डां. द्वारा भारत यादव को मृत घोषित कर दिये । घटना के बाद से बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के द्वारा वाहन जप्त कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पाटन पुलिस के द्वारा बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज पाटन में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल श्री भारत यादव की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि आज सवेरे पाटन में बोलेरो और दोपहिया वाहन एक्टिवा की टक्कर में श्री भारत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पाटन के शासकीय अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Leave A Comment