राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 11 छात्रावासों में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
रायपुर / राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा शहर के विभिन्न छात्रावासों में विशेष विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री बलराम प्रसाद वर्मा के निर्देशन तथा सचिव श्री अविनाश कुमार दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविरों का आयोजन कुल 11 स्थानों पर किया गया, जिनमें शासकीय पोस्ट मैट्रिक छात्रावास शंकर नगर, प्रयास बालिका छात्रावास गुझियारी, प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सड्डू, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास पेंशनवाड़ा, आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रावास टिकरापारा, संभागीय आदर्श कन्या आश्रम रायपुरा, पोस्ट मैट्रिक ओबीसी छात्रावास बोरियाखुर्द, पीएमटी बालक छात्रावास तथा पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रविशंकर विश्वविद्यालय परिसर आदि शामिल रहे।
शिविरों में जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर के माननीय न्यायाधीशगण - मनोज कुमार ठाकुर, विनय प्रधान, दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र कुमार नेताम, श्रीमती अनीता धु्रव, गिरीश मंडावी, अजय कुमार खाका, अविनाश कुमार दुबे, कु. आकांक्षा बेक, श्रीमती कामिनी वर्मा, विवेक कुमार टंडन, गुरुप्रसाद देवांगन, जेनिफर लकड़ा, विकास खांडे, प्रवीण कुजूर, कु. भामिनी राठी, कु. साक्षी खन्ना, जितेन्द्र कुमार सोनवानी एवं कु. भावना रिगरी द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न विधिक विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।
शिविरों में मुख्य रूप से - महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं उनके बचाव के उपाय, टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम, यातायात एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिनियम, साइबर अपराध जागरूकता, गुड टच – बैड टच, नालसा की योजनाएं, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट एवं रैगिंग एक्ट, बाल तस्करी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रमों में लगभग 2,500 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वॉलेंटियर्स - राजकुमारी साहू, करण यादव, शिवानी शुक्ला, टोपेन्द्र वर्मा, मंदा रोकड़े, सुप्रभात हलदार, इंद्र कुमार यादव, सुश्री राजेश्वरी जेरी, गजाल परवीन, कोमल वर्मा, मनीष कुमार, संजू वैष्णव, मधु कोरे, राकेश कुमार, सहदेव नेताम, देवेन्द्र धीवर, खेमेन्द्र साहू एवं संबंधित छात्रावासों के अधीक्षकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।











Leave A Comment