गायत्री, स्मिता और उर्मिला के सर सजे तीज क्वीन के ताज

-तालपुरी में आयोजित तीज मिलन समारोह में महिलाओं ने दिखाया रेट्रो लुक में जलवा
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक के क्लब हाउस में रविवार को महिला समिति के बैनर तले मनाए गए तीज मिलन समारोह में तीज क्वीन प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें गायत्री देवांगन, स्मिता नांदुलकर तथा उर्मिला सिंग के सर तीज क्वीन के ताज सजे। इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप हिमानी सिंह, भावना सकोरे एवं अनीता दत्ता और सेकंड रनरअप अंजू रानी, नीलू शर्मा तथा आशा साहू रहीं, जबकि बी सुशीला को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।
जजों के पैनल में छालीवुड अभिनेत्रियों ऊर्वशी साहू, मंजुलता राठौर तथा चंचल साहू शामिल थीं, जबकि उत्तरा आंवड़े ने सहायक जज की भूमिका निभाई। इस मौके पर अभिनेत्रियों ने अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म 'अतरंगी' को नजदीकी सिनेमाघरों में देखने की गुजारिश भी की। समिति की अध्यक्ष रेखा सिंह ने बताया कि तालपुरी की महिलाएं प्रतिवर्ष तीज पर्व पर मिलन समारोह में नवीनता लाने की कोशिश करती हैं। इस बार की रेट्रो थीम, उसी कड़ी का हिस्सा है। समारोह का संचालन आशा जानी तथा निशा बंछोर ने किया।
गुजरे जमाने के फिल्मी गानों का लोगों ने लिया लुत्फ
रेट्रो थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 32 महिलाओं ने पुराने दौर के मशहूर फिल्मी गानों की धुन पर कैटवाकिंग कर अपनी किस्मत आजमाई थीं। उनके सामने शर्त थी कि वे अपने बालों में गुलाब के फूल लगाकर ही प्रतियोगिता में हिस्सा लें। प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर एवं सुपर सीनियर ग्रुप में बांटा गया था। इस अवसर पर एकल और समूह नृत्य पेश किए गए। एकल नृत्य में महिमा ढोबले, गायत्री देवांगन एवं किम्सी जैन तथा समूह नृत्य में मोनिका वर्मा, गायत्री देवांगन, सीमा देवांगन, मंजू् देवांगन, आशा वर्मा, संगीता, सत्यभामा साहू, बबीता केला, प्रतिमा खरे, बी सुशीला, जयश्री फुले, रेखा मालवीय, भावना सकोरे, मनोरमा सिंह एवं रिंकू पात्रो रेट्रो लुक में जमकर थिरकीं। समारोह में गीत-संगीत कार्यक्रम ने भी समां बांधा, जिसमें ममता वर्मा, नीतू चंद्राकर, विजया सिंह, सारिका साहू, लक्ष्मी पटेल, प्रेमा सिंह, कृतिका साव, अनीता दत्ता, वकुला राव, कंचन सक्सेना, आशा वड़वाड़े एवं सुधा सांडिया ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।
Leave A Comment