ब्रेकिंग न्यूज़

 फील्ड में निरीक्षण कर कार्यों में गति लाएं अधिकारी : कलेक्टर

- देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 12 नवम्बर को सुबह 10 बजे यूनिटी मार्च का आयोजन
- सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करें उत्कृष्ट कार्य
- विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित समय में सभी मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ
- धान खरीदी का कार्य जिम्मेदारी से करें पूर्ण
- निर्माण कार्यों में लाएं गति
- कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली
राजनांदगांव  । कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर एकता को अभिव्यक्त करते हुए 12 नवम्बर 2025 को सुबह 10 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ में एक भारत, आत्मनिर्भर भारत-जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया है। यूनिटी मार्च में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, विद्यार्थी एवं नगरवासी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण भी किया जाना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपराष्ट्रपति श्री सीपी राधाकृष्णन के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एवं धान खरीदी का कार्य भी जारी रहेगा। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित समय में सभी मतदाताओं तक बीएलओ पहुंचे। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार धान खरीदी का कार्य जिम्मेदारी से पूर्ण करें। धान खरीदी का कार्य 15 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। जिले में 5 अति संवेदनशील तथा 46 संवेदनशील धान उपार्जन केन्द्र है। इन धान उपार्जन केन्द्रों का सतत निरीक्षण जारी रखें। सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सभी अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी फिल्ड में निरीक्षण करें, इससे कार्यों को गति मिलेगी। फसल कटाई, गिरदावरी, फसल क्षति मुआवजा एवं राजस्व के प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाकर शिविर लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भू-बंटन की स्थिति में प्रगति दिखाई देना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े सभी विभागों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने हाई रिस्कवाली गर्भवती महिलाओं से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं दवाईयां आवश्यक रूप से दिया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के साथ ही गैस कनेक्शन प्रदाय करने हेतु विशेष तौर पर कार्य करें। उन्होंने आदिकर्म योगी योजना अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आय, जाति, निवास तथा शासन के अन्य योजनाओं से अधिक से अधिक जनमानस को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने के लिए प्रशिक्षण, उच्च न्यायालय के प्रकरण, भू-अर्जन प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, फूड सेफ्टी, निक्षय मित्र, कौशल विकास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, पोषण पुर्नवास केन्द्र अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत विद्युत विभाग से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिक से अधिक जनसामान्य को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव श्री गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english