अंबागढ़ चौकी महाविद्यालय में अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
मोहला । जिले में अग्निवीर वायुसेना भर्ती के संबंध में मार्गदर्शन शिविर का गत दिवस शासकीय लालचक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वायुसेना भर्ती कार्यालय, भोपाल से उपस्थित अग्निवीर वायुसेना के अधिकारी श्री डीएस मराठे जूनियर वारंट ऑफिसर एवं श्री राजेश कुमार ने उपस्थित युवाओं को भारतीय वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया, चयन पद्धति, करियर की प्रगति, जीवनशैली एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने युवाओं को एक उपयुक्त वित्तीय पैकेज के साथ सैन्य जीवन का अनुभव प्राप्त करने के सुनहरे अवसर से अवगत कराया।
शिविर में कुल 178 आवेदकों ने भाग लेकर मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार श्री लोकचंद साहू, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन मुथा, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जेआर परतेती, सहायक प्राचार्य श्री एसके देवांगन, एनसीसी अधिकारी श्री निरेश कुर्रे तथा जिला रोजगार कार्यालय राजनांदगांव से श्रीमती शुभि जग्गी यंग प्रोफेशनल उपस्थित रहीं। इसी क्रम में आगामी मार्गदर्शन शिविर 14 नवम्बर 2025 को शासकीय नवीन महाविद्यालय मानपुर में प्रातः: 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होगा इस शिविर में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेंडरी आईटीआई या तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी शिविर स्थल पर निर्धारित समय में पहुंचकर मार्गदर्शन शिविर का लाभ उठा सकते हैं।













Leave A Comment