ब्रेकिंग न्यूज़

ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व और आत्मसम्मान का प्रतीक बन रही प्रधानमंत्री आवास

  - प्रधानमंत्री आवास योजना से बदल रही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले की तस्वीर

 - अब तक 21 हजार 235 हितग्राहियों को मिला अपना पक्का घर
  मोहला  । गरीबी और आर्थिक अभाव के चलते कई ग्रामीण परिवार दशकों तक सुरक्षित और पक्का मकान पाने से वंचित रहे। बरसात में टपकती छत और सर्द हवाओं के बीच जीवन यापन करना उनके लिए मजबूरी बन गया था।  छोटे-छोटे घरों में जीवन यापन करते हुए परिवारों को न केवल असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और परिवार की सुरक्षा भी प्रभावित होती थी।
        ऐसे समय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ग्रामीणों के लिए आशा की नई किरण बनकर उभरी। इस योजना ने केवल घर देने का ही नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थायित्व, आत्मसम्मान और खुशहाली भी लाई। अब परिवारों को पक्के, मजबूत और सुरक्षित घर मिलने लगे, जिससे उनकी जिंदगी में स्थायी बदलाव दिखाई देने लगा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 3 लाख 51 हजार परिवारों को उनके नए घरों की सौगात दी। जिसमें मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 4 हजार 500 परिवारों को भी अपने पक्के घर की सौगात मिली जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
        वर्ष 2016 से 2025-26 के बीच जिले के लिए कुल 31 हजार 933 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 12 हजार 761 मानपुर विकासखंड के 9 हजार 649 और मोहला विकासखंड के 9 हजार 523 आवास शामिल हैं। स्वीकृत आवासों में से अब तक 21 हजार 235 आवास पूरी तरह से निर्मित होकर हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं जबकि शेष 10 हजार 698 आवासों का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। हर नए बने घर के साथ एक नया सपना साकार हो रहा है और हर दीवार के साथ उम्मीद की नई ईंट जुड़ रही है। यह केवल मकान निर्माण की योजना नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, स्थायित्व और खुशहाल जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम है।
       मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला विकास की नई कहानी लिख रहा है। यहां योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हर परिवार के जीवन में खुशहाली और स्थायित्व के रूप में दिखाई दे रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिले की तस्वीर बदल दी है, अब हर घर में दीवारों के साथ सपने भी मजबूत नींव पर खड़े हैं।
 
- पीएम आवास में तेजी के साथ ग्रामीण युवाओं को मिल रहा रोजगार
 
जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ-साथ स्थानीय रोजगार सृजन पर भी विशेष ध्यान दिया है। जिसके तहत आवास निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देते हुए अब तक 150 राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें मोहला विकासखंड के 100 तथा मानपुर विकासखंड के 50 प्रशिक्षु शामिल हैं। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं और निर्माण कार्य की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। वहीं आवास निर्माण हेतु स्थानीय स्तर पर राजमिस्त्री की हो रही दिक्कतें दूर हो चुकी हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english