कैंसर के खिलाफ जागरूकता— रन फॉर हेल्थ, वॉर अगेंस्ट कैंसर
-ग्रैंड आईएमए मैराथन — दौड़ें, नाचें और स्वास्थ्य का उत्सव मनाएं
रायपुर। कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों में स्वस्थ जीवनशैली के प्रति उत्साह पैदा करने के उद्देश्य से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर में आगामी 23 नवंबर, रविवार को ग्रैंड आईएमए मैराथन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। रन फॉर हेल्थ, वॉर अगेंस्ट कैंसर थीम पर आधारित यह मैराथन स्वास्थ्य, ऊर्जा और उत्साह का अद्वितीय सम्मिलन होगी। इस कार्यक्रम में हर आयु वर्ग के लोग अपने परिवार के साथ भाग लेकर न केवल फिटनेस का आनंद लेंगे, बल्कि कैंसर के विरुद्ध जागरूकता का महत्वपूर्ण संदेश भी देंगे।
आईएमए रायपुर के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:00 बजे से होगी। सुबह 6:00 से 6:45 बजे तक ऊर्जावान ज़ुम्बा वार्म-अप सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद सुबह 7:00 बजे मैराथन का फ्लैग-ऑफ किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, हाइड्रेशन सपोर्ट, रन सहायता, कूल-डाउन सत्र, पौष्टिक नाश्ता और ज़ुम्बा एक्टिविटी जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी, जिससे प्रतिभागी सुरक्षित और उत्साहपूर्ण तरीके से कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
आईएमए सदस्यों, मेडिकल प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए पंजीयन निःशुल्क रहेगा, जबकि अन्य प्रतिभागियों के लिए 500 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) शुल्क निर्धारित किया गया है। आयोजन समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे परिवार, मित्रों और बच्चों के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कैंसर जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दें तथा इस जनकल्याणकारी आयोजन को सफल बनाएं।
पंजीयन हेतु लिंक:
https://www.townscript.com/e/grand-ima-mrarathon-202113



.jpg)



.jpg)



.jpg)

Leave A Comment