विधायक राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम को दी करोड़ों की सौगात, अधोसंरचना और जन-सेवा का अनूठा संगम
- शिक्षा से लेकर सड़क तक, चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर रायपुर पश्चिम; विधायक मूणत और महापौर मीनल चौबे ने किया कई कार्यों का भूमिपूजन
-ऐतिहासिक सौगात: प्रेरणा विद्यालय में कक्ष निर्माण और ₹2.17 करोड़ की सड़क परियोजनाओं से संवरेगी राजधानी की सूरत
रायपुर | रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखते हुए करोड़ों रुपये के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ रायपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, सामाजिक अधोसंरचना और शहरी कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।
दिव्यांगजनों की सेवा और शिक्षा को प्राथमिकता
हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड विद्यालय में दृष्टिबाधित बच्चों की असुविधा को दूर करने हेतु विधायक श्री मूणत ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नवीन कक्षों का भूमिपूजन किया। इस दौरान छात्राओं की सुमधुर गीतों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जनभावनाओं का सम्मान करते हुए विधायक ने हीरापुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये की तत्काल स्वीकृति दी और जरवाय में 9 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक उद्यान (पार्क) निर्माण की घोषणा की।
शहरी अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण: ₹2.17 करोड़ के सड़क कार्य
लोक निर्माण विभाग (PWD) के माध्यम से आमापारा, तात्यापारा, अग्रसेन चौक, तेलघानी नाका और रामसागरपारा जैसे प्रमुख मार्गों में 2 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से सीमेंटीकरण एवं डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही करबला तालाब में बच्चों के लिए 25 लाख रुपये की लागत से 'किड्स जोन' का भूमिपूजन भी संपन्न हुआ।
सामाजिक समरसता का प्रतीक: सामुदायिक भवन का लोकार्पण
ग्राम अटारी में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य मनवा कुर्मी समाज के 80वें अधिवेशन में शामिल होकर श्री मूणत ने 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
समाज की मांग पर उन्होंने बाउंड्री वॉल हेतु 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
विधायक श्री राजेश मूणत की विकासोन्मुखी सोच:
"मेरा विजन रायपुर पश्चिम को एक आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विधानसभा बनाने का है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से आज जिन सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है, वे क्षेत्र की प्रगति की नई जीवनरेखा बनेंगी। बेहतर कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर ही विकसित समाज की नींव हैं। प्रेरणा विद्यालय के बच्चों की सेवा हो या शहरी सड़कों का जाल, हमारी सरकार और मेरा संकल्प केवल जन-हित और विकास है। हम गुणवत्तापूर्ण निर्माण के जरिए रायपुर की सूरत बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा:
"आज रायपुर पश्चिम विकास के एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। विधायक श्री राजेश मूणत जी के नेतृत्व में नगर निगम और लोक निर्माण विभाग तालमेल के साथ जन-आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। सड़कों का सुदृढ़ीकरण और बच्चों के लिए किड्स जोन जैसे कार्य नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाएंगे। विकास की यह गति निरंतर जारी रहेगी।"
कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद दीपक जायसवाल एवं सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में उत्साहित नागरिक उपस्थित रहे।




.jpg)




.jpg)

Leave A Comment