कलेक्टर ने जिले में डीईएएफ एवं निष्क्रिय खातों के निस्तारण के लिए ली समीक्षा बैठक
रायपुर, / जिले में शासन के विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) खातों तथा Inoperative खातों के त्वरित निराकरण और सक्रियण के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर श्री कुमार बिश्वरंजन, अग्रणी जिला प्रबंधक रायपुर श्री मोहम्मद मोफिज, जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक/जिला समन्वयक, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में विभागवार लंबित DEAF खातों की वर्तमान स्थिति और अब तक की प्रगति, विभागों एवं बैंकों के Inoperative खातों के सक्रियण हेतु समयबद्ध कार्ययोजना, बैंक–विभाग समन्वय को और मजबूत करने तथा लंबित खातों के शीघ्र एवं सुव्यवस्थित निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही के संबंध में विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गई।
कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी बैंकों एवं विभागों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा लंबित DEAF एवं Inoperative खातों के निराकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।










Leave A Comment