बालोद जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
- कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
बालोद । कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि जिले में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं, मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों में किसी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने गर्भवती माताओं के प्रथम तिमाही में पंजीयन तथा 4 आवश्यक जॉच, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव की संस्थावार समीक्षा की तथा इस संबंध में अब तक प्राप्त लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने पर्याप्त स्टाफ और भवन वाले स्वास्थ्य केंद्रों में अप्रैल 2025 से अक्टुबर तक शून्य प्रसव वाले संस्थाओं के कर्मचारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत छुटे हेतु शत्प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण, यू-विन पोर्टल पर शत प्रतिशत् एन्ट्री, एनिमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों दी जाने वाली आयरन गोली की समीक्षा कर प्राप्त लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने चिरायु कार्यक्रम अन्तर्गत गंभीर जटिल बीमारी वाले बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर उच्च संस्थानों में ईलाज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में प्रसव उपरान्त गंभीर अवस्था वाले नवजात शिशुओं के लिए संचालित एस.एन.सी.यू. व एन.बी.एस.यू. में शतप्रतिशत शिशुओं को भर्ती कर उपचारित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिले में मातृ एव शिशु मृत्युदर में मानक अनुरूप कमी लाने कड़े निर्देश भी दिये गये। इनके द्वारा समय पर समस्त डाटा की एन्ट्री के निर्देश के दिये गये शासने से प्रदाय टी.ओ. आर के अनुरूप समस्त मैदानी कर्मचारियों से कार्य लेने के कड़े निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने मुख्यालय में निवास नही करने तथा कार्यक्रमों में आशाजनक उपलब्धि हांसिल नहीं करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये । उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्रों में बच्चों की भर्ती एवं उपचार की स्थिति, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आई.डी.एस.पी. कार्यक्रम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रदाय की जाने वाली सेवाए, आरोग्य समीति की बैठके व स्वास्थ मेला, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, उक्त रक्त चाँप व डायबिटिस के मरीजों की पहचान ईलाज व फालोअप, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों का वय वंदना कार्ड की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने आगामी माह में समस्त कार्यक्रमों में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री सुनील चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. श्रीमाली जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, जिला नोडल अधिकारी डॉ.जी.आर. रावटे, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारीआदि उपस्थित थे।








.jpeg)




Leave A Comment